अजमेर : नशे की लत को पूरा करने के लिए नाबालिग बना चोर, पकडे गए चोरी की बाइक खरीदने वाले दो मैकेनिक

By: Ankur Tue, 13 Apr 2021 4:59:55

अजमेर : नशे की लत को पूरा करने के लिए नाबालिग बना चोर, पकडे गए चोरी की बाइक खरीदने वाले दो मैकेनिक

जिले में लगातार हो रही वाहन चोरियों ने आमजन को परेशान कर रखा हैं। ऐसा ही एक वाहन चोर पुलिस के हत्थे चढ़ा हैं जो नशे की लत को पूरा करने के लिए वारदात करता था। केकड़ी व भिनाय थाना पुलिस ने इस मामले में कारवाई की थी जिसमें दो मैकेनिक भी पकडे गए हैं जो चोरी के वाहन खरीद उनके पार्ट्स को बेच देते थे। मामले की कड़ी पिछले दिनाें केकड़ी में SBI बैंक के सामने एक दुकान के बाहर चाेरी हुई बाइक की वारदात से खुली। पकड़ा गया नाबालिग सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा था। पुलिस ने पड़ताल आरंभ की और खुलासे तक पहुंची। दो मैकेनिकों को गिरफ्तार कर एक नाबालिग को पकड़ा, तो प्रारम्भिक पूछताछ में यह बात सामने आई। इनके पास से केकड़ी से पिछले दिनाें चोरी हुई बाइक और आठ बाइक के पार्ट्स बरामद किए गए हैं।

news,latest news,news in hindi,local news,rajasthan,ajmer ,न्यूज़, लेटेस्ट न्यूज़, खबर हिंदी में, लोकल न्यूज़, राजस्थान, अजमेर

पुलिस ने नाबालिग को पकड़ा और पूछताछ की तो उसने चुराई गई बाइक को मैकेनिकों को बेचना बताया। इस पर मैकेनिक रैगर मोहल्ला मसूदा निवासी राहुल रैगर (19) और रामगढ चौराया मसूदा निवासी रोहित खटीक को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

अजमेर SP जगदीशचंद्र शर्मा ने बताया है कि निरजन लाल ने पुलिस थाना केकड़ी में रिपोर्ट दी कि उसकी बाइक 6 अप्रैल काे दुकान के बाहर से चोरी हो गई। पड़ोस में दुकान के CCTV फुटेज में चैक किया तो एक लडका अपनी खुद की मास्टर चाबी से खोलकर मोटर साईकिल को चोरी करके लेकर ले जाता दिखा। इस आधार पर पड़ताल शुरू की गई ताे सामने आया कि यह नाबालिग है। खुलासे में यह नाबालिग ही सरगना के तौर पर सामने आया है। जो बाइक चुरा कर मैकेनिकों को बेचता था।

ये भी पढ़े :

# हनुमानगढ़ : रिश्वत लेते पटवारी पर ACB ने कसा शिकंजा, नाम ट्रांसफर करने के लिए मांगे 15 हजार

# सीकर : लो कर लो बात! पुलिस थाने से ही चोरी हो गई बाइक, चार दिन बाद भी नहीं लगा सुराग

# जोधपुर : पुलिस के चंगुल में फंसे वाहन चोर गैंग के 6 बदमाश, जब्त की गई 13 बाइक

# जोधपुर : ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की हुई मौत, जा रहे थे शादी समारोह में होने शामिल

# श्रीगंगानगर : दो स्कूलों ने की कोरोना नियमों की अनदेखी तो एसडीएम ने लगा दिया 5 हजार का जुर्माना

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com